नाबालिग वाहन चलाते पकड़ाए तो पालकों पर होगी कार्रवाई मुलताई। अक्षय सोनी राकेश अग्रवाल

नाबालिग वाहन चलाते पकड़ाए तो पालकों पर होगी कार्रवाई
मुलताई। अक्षय सोनी राकेश अग्रवाल
नगर में नाबालिगों द्वारा बिना लायसेंस के धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे हैं जिससे कई बार बड़ी दुर्घटनाएॅ हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद पालकों द्वारा छोटे बच्चों को भी वाहन सौंप दिए जाते हैं। किशोर- किशोरियों द्वारा नगर में दुपहिया वाहन बेलगाम गति से दौड़ाए जा रहे हैं जिस पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है। इसके तहत अब नाबालिग वाहन चलाते पकड़ाते हैं तो उनके पालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबन्ध में एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि वाहन कोई भी चला रहा हो लेकिन जिसके नाम का लायसेंस है उसी पर कार्रवाई की जाएगी एैसी स्थिति में वाहन चलाने वाले नाबालिगों के पकड़ाने पर पालकों को इसका दंड भुगतना पड़ सकता है। थाना प्रभारी एसके अंधवान ने बताया कि यह पालकों की जिम्मेदारी है कि अपने नाबालिग बच्चों को बिना लायसेंस के वाहन ना सौंपे लेकिन इसके बावजूद देखा जा रहा है कि पालक अपने बच्चों को वाहन चलाने दे रहे हैं जिससे लगातार दुर्घटनाएॅ हो रही है और अन्य लोग भी नाबालिगों के वाहनों की चपेट में आकर प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त होता है तो पूरा परिवार जहॉ मानसीक रूप से प्रभावित होता है वहीं बाद में वाहन के लिए भी कानूनी पेचिदगी के कारण परेशान होना पड़ता है एैसी स्थिति में पालकों को जागरूकता का परिचय देते हुए किशोर-किशोरियों को वाहन नही सौंपना चाहिए अन्यथा वे मुसीबत में पड़ सकते हैं। एसडीओपी के अनुसार पुलिस द्वारा अब एैसे वाहन की धरपकड़ शुरू की जा रही है जो नाबालिग चला रहे हैं तथा एैसे वाहनों को पकड़ कर उनके पालकों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Source : Agency

10 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]